अपना जिलाअम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसारंगगढ़

बाइक सवार और बस की हुई जबर्दस्त टक्कर,बाइक सवार की हुई हादसे मे मौत

सारंगागढ़ । जिले के बिलाईगढ़ स्थित देव सागर मेले में मा हिंगलाज के दर्शन के करने जा रहे बाइक सवार एक युवक की बस की चपेट में आकर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक समेत फेका गया। मृतक का नाम भुनेश्वर पटेल बसना निवासी बताया जा रहा है।

दरअसल,यह मामला बेलादुला चौकी का है। बिलाईगढ़ विकासखंड के देव सागर में आज चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर साल में 1 दिन का मेला लगता है। इस मेले में पूरे प्रदेश से श्रद्धालुगढ़ मां हिंगलाज के दर्शन के लिए आते हैं। वही बसना क्षेत्र से एक श्रद्धालु बाइक में सवार होकर माता के दर्शन करने जा रहा था, कि ग्राम तेंदू दरहा और अमलीभाटा के बीच सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों और बेलादुला चौकी की पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में इलाज के लिए भेजा लेकिन भुनेश्वर की रास्ते में ही मौत हो गई। मौके पर पहंची बेलादुला चौकी पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button