राजधानी पुलिस ने 2 आरोपियों को देशी कट्टा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार,1 अपचारी बालक भी शामिल
रायपुर। राजधानी में बीते कल भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से अपने कमर में देशी कट्टा रखा पाया गया। वहीं चण्डी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के पास भी आरोपी कमर के पीछे देशी कट्टा और 3 नग कारतूस साथ मिला|
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अवैध कार्य करने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार के मार्गदर्शन में शहरभर में अवैध हथियार रखने वाले के विरूध्द कार्यवाही अभियान चलाया गया है |इसी तारतम्य में मुखबिर के सूचना के आधार पर बीते कल भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से अपने कमर में देशी कट्टा रखा पाया गया। इसके साथ ही 3 नग कारतूस भी रखा मिला। वहीं चण्डी नगर में आरोपी कामरान अली पिता कासम अली उम्र 25 वर्ष साकिन चण्डी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर के पास कमर के पीछे देशी कट्टा ले साथ 3 नग कारतूस मिला है।