भूपेश बघेल के बयानो पर भाजपा का पलटवार कहा -चिंता कांग्रेस के चेहरे पर साफ झलक रही हैं
आज सीएम भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए है और कहा की कांग्रेस सिमट रही है और छतीसगढ़ मे भी चुनावी वर्ष तक पूरी तरह से सिमट जाएगी|
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर हमारे कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं,लेकिन इस बात को लेकर कांग्रेस बड़ी परेशानी मे है। मुख्यमंत्री और मंत्री के बयान से यह स्पष्ट है, की हमारे प्रभारी मंत्री के आने से जो कांग्रेस के चेहरे पर चिंता की लकिरे हैं वो स्पस्ट रूप से दिखाई दे रही है। वास्तविक में पूरे हिन्दुस्तान में जो कांग्रेस की जो स्थिति है वो हम सभी देख रहे हैं,देश मे कांग्रेस सिमट रही है और छतीसगढ़ मे भी बहुत जल्द सिमटना शुरु हो जाएगी। आगामी चुनावी वर्ष में कांग्रेस पूरी तरह से सिमट जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई भी इंस्टिट्यूशन हो स्वधानिक संस्था हो जिसको तार-तार करने से कांग्रेस पीछे नहीं है। लगातार अपमानित करने का काम उसको राजनितिक से जोड़ने काम, अप्रेरारित होके अखाड़ा बनाने का काम यह कांग्रेस कर रही है। सामान्य कार्यकर्ता अगर बात करे तो ठीक है लेकिन अगर यहां के मुख्या बात करे तो निश्चित रूप से सवैधानिक संस्था का अपमान है। लगातार छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से राजनितिक का अखाड़ा बना रहे हैं। मुझे लगता यह शोभा नहीं देती और लगभग कांग्रेसी इसे अपमानित करने का काम रही है।