छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

बर्थडे पार्टी मे जा रहे युवक के साथ मारपीट, पुरानी रंजिश के चलते किया गली गलौज

रायपुर। अपने साथी के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है. युवक ने पुलिस को बताया कि अपने साथी के साथ बथडे पार्टी में शामिल होने कमल विहार जाने निकले थे. तभी केपीएस स्कूल डूंडा के पास आशीष डहरिया अपने साथियों के साथ मिला जो पुरानी रंजीश के चलते गाली गलौज करने लगे. वही हाथ -मुक्का से मारपीट किया। और जान से मारने की धमकी दी. युवक की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button