236 अपराधियो को पकड़ने मे 500 पुलिसकर्मी ने अलग अलग स्थानो मे मारा छापा
रायपुर मे बुधवार रात को सेंट्रल जेल के बाहर अपराधियो की लाइन लगी हुई नजर आई जिन्हे पुलिस के टीम ने दिन भर ढूढ़ ढूढ़कर पकड़ा| इनमे से कई चाकूबाजी, अवैध गांजा, बचने, चोरी,मारपीट,डकेती और शराब जैसे वारदातों मे सामिल थे|
रायपुर के SSP समेत, 500 अफसरों और कर्मचारियों की टीम हर दिन शहर की बस्ती और संवेदनशील मोहल्लों में घुस रही है। अड्डेबाजी करने वाले बदमाशों को इस दौरान पकड़ा जा रहा है। पुराने अपराधियों की तलाशी में चाकू भी पुलिस को मिले हैं कुछ के पास से नशीले टैबलेट भी। सभी को पकड़कर जेल भेजा गया। बुधवार की रात जेल कैंपस के सामने इसी कार्रवाई में पकड़े गए बदमाशों की लाइन लग गई, एक एक कर सभी अंदर भेजा गया।
इस वजह से एक्शन में पुलिस
रायपुर में पिछले कुछ वक्त से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं। 14 फरवरी को तो शादी के रिसेप्शन में घुसकर तीन भाइयों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद रायपुर SSP प्रशांत हर थाने की टीम एक्टिव कर काम पर लगा चुके हैं, अब शहर में दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों को पुलिस पकड़कर प्रतिबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज रही है।
पिछले 24 घंटे में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 48 लोगों को प्रतिबंधात्मक धाराओं में, 14लोगों को आर्म्स एक्ट यानी कि इनके पास से चाकू जैसे हथिया मिले। 4 को आबकारी और 2 को NDPS एक्ट में पकड़ा गया है। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ये कार्रवाई जारी रहेगी।
कट्टा लिए घूम रहा था चरस तस्कर
पुलिस की एक्शन टीम को इसी कार्रवाई के दौरान खबर मिली कि संतोषी नगर मार्केट पास एक व्यक्ति अपने हाथ में कट्टा रखकर लहरा रहा है, लोगों को डरा रहा है। पुलिस की टीम ने इसे पकड़ा पूछताछ में इसने अपना नाम मो सादिक तिगाला बताया। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक ये पिछले साल चरस की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। तिगाला के पास से कट्टा और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं।