कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेष

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही, कोदवा की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

कवर्धा।
वन विभाग कवर्धा ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पंडरिया (पूर्व) परिक्षेत्र के कोदवा गांव की वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

वन मण्डल अधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उप वन मण्डल अधिकारी पंडरिया सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व) महेन्द्र कुमार जोशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। संयुक्त वन प्रबंधन समिति कोदवा के प्रस्ताव और ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाई गई झोपड़ी को हटाकर लगभग 1.965 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया।

इस कार्रवाई में संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण सक्रिय रूप से शामिल रहे। साथ ही, परिक्षेत्र पंडरिया (पूर्व) में पदस्थ देवनाथ सिदार (प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल), श्रीमती इन्द्रावती बैगा (उपवनक्षेत्रपाल), सुभाष चन्द्र भारद्वाज, अरुण कुमार दुबे, दिलीप कुमार चन्द्राकर, जोधन सिंह ठाकुर (वनपाल) तथा गौरीशंकर साहू, पुनाराम धुर्वे, श्रीराम गुप्ता एवं कु. उमेश्वरी श्याम (वनरक्षक) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण पर इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button