छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
खाते से निकले 50 हजार रूपए, अज्ञात कालर के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मोबाईल नंबर 6390367201 से फोन आया. और कहा कि आपके आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पाइंट खत्म हो रहा है आप इससे शपिंग कर सकते है। इसी दौरान मोबाईल पर एक ओ.टी.पी.नंबर आया। ओटीपी नंबर शेयर करने कि इसके थोडी देर बाद जी-मेल एकाउंट पर 50 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया.जिससे प्रार्थी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.