कबीरधाम विशेष

ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध शराब के विरुद्ध गैर जमानती प्रकरण दर्ज

जिला कबीरधाम मे अवैध शराब के बढ़े अपरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार चल रही है जिसमे हॉल ही में 1 प्रकरण दर्ज किया गया । जप्त सामग्री – 6.300 लीटर देशी प्लेन मदिरा और कुल (1) गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2), 59(क) के तहत
आरोपी – आत्मा राम पाली पिता दयाराम पाली ग्राम मोहगांव थाना सहसपुर लोहारा के ऊपर कार्यवाही किया गया।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य मे कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी जी. पी. सिंह दर्दी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 16 फरवरी को जिला-कबीरधाम में अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की गई । फरवरी 16 को वृत्त सहसपुर लोहाराके ग्राम मोहगांव से 6300 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त लोहारा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार साहू,योगेश सोनी,आबकरी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत,आबकारी आरक्षक संजय सिंह राजपुत,संदीप तिर्की एवं वाहन चालक डायमंड साहू नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी,भुनेश्वरी धुर्वे रुद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button