ट्यूशन में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार

भिलाई। ट्यूशन में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कमलजीत सिंह 57 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी ट्यूशन टीचर ने छात्रा को घटना वाले दिन जल्दी बुलाया था। छात्रा जब ट्यूशन पहुंची तो इस दौरान आरोपी टीचर ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा। इस बीच अन्य छात्राएं भी वहां पहुंच गई, जिन्हें देखकर आरोपी पीड़ित नाबालिग को धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस बात की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोग आरोपी को सजा देने उसके घर पहुंच गए थे, जिन्हें पुलिस ने समझा कर शांत कराया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर की खोज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ 354 (क) (1), 342 के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।