क्रेन से लोहे का बण्डल खिसकने के दौरान हुआ हादसा, मौके पर मौत
रायपुर। सांकरा स्थित निको कंपनी में लोहे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। क्रेन के जरिए लोहे का बंडल खिसकाने के दौरान हादसा हुआ है। भारी भरकम लोहे की चपेट में आकर मजदूर को गंभीर चोंटे आई थी, निजी अस्पताल में उपचार शुरू होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया। पुलिस का कहना है 13 फरवरी की सुबह धमेंद्र तिवारी नामक मजदूर पहली पाली में लोहे का बंडल खिसकाने के लिए पहुंचा था। क्रेन वाहन में चढक़र लोहे का बंडर इधर से उधर करते वक्त एक बंडल सीधे धमेंद्र पर गिर गया। भारी भरकम लोहे के एंगल की चपेट में आ जाने से धमेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के दौरान बाकी मजदूर धमेंद्र की चीख सुनकर उसके पास दौड़ पड़े। किसी तरह से निजी अस्पताल में धमेंद्र का दाखिला कराया। उपचार शुरू होने के अगले दिन धमेंद्र की मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच के बाद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। जिस वक्त धमेंद्र लोहे का बंडल खिसका रहा था, मौके पर कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं थे। तथा मजदुर को को भी कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था जिसके चलते मजदुर कि मौत हो गई|