प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सीए ने किया करोड़ों रुपए कि ठगी, अपनी ही कंपनी को लगाया चूना

रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सीए (चार्टड अकाउंटेट) टैक्स जमा करने के नाम पर पिछले छह साल से अपनी ही कंपनी के रकम को पार करता रहा। आरोपित सीए ने टैक्स जमा करने के नाम पर कंपनी से अलग- अलग खातों में किस्तों में एक करोड़ 10 लाख 23 हजार 239 रुपये पार कर दिए। कंपनी को विश्वास दिलाने के लिए आरोपित लगातार फर्जी दस्तावेज भी थमाता रहा। डीडी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
कंपनी प्रबंधन को उस समय सीए पर संदेह हुआ जब उन्होंने सीए से आइडी और इससे संबंधित पासवर्ड की मांग की। यह सुनते ही आरोपित सीए कंपनी प्रबंधन को कुछ महीनों तक घुमाता रहा। फिर कोरोना काल का बहाना बनाकर कार्यालय ही आना बंद कर दिया। कंपनी प्रबंधन का शक गहराया, तो नए पासवर्ड और आइडी की जांच की तो टैक्स जमा करने का नोटिस आने लगा। कंपनी प्रबंधन ने सीए से चर्चा की तो उसने रकम लौटाने की बात कहते हुए पहले चेक दिया और चेक क्लीयर नहीं होने पर फोन उठाना ही बंद कर दिया है। कंपनी प्रबंधन ने मामलें की शिकायत डीडी नगर पुलिस को की है। पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल में लगी हुई है |