छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

नगर निगम की सामान्य सभा में संपत्ति कर को लेकर BJP पार्षदों का जोरदार हंगामा, 8 बीजेपी पार्षद को किया निलंबित

रायपुर। नगर निगम की बैठक के पहले दिन सदन में यूजर चार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके अलावा संपत्ति कर को लेकर भी BJP पार्षदों का जोरदार हंगामा किया है। वहीं बढ़ते विवाद के बाद सभापति ने बीजेपी के 8 पार्षदों को निलंबित कर दिया। जिसके बाद अब बीजेपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बात दें कि महापौर आज सदन में रायपुर नगर निगम का बजट पेश करेंगे। इससे पहले सदन में यूजर चार्ज और संपत्ति कर को लेकर बीजेपी पार्षदों ने सवाल किया। वहीं जवाब से पहले ही सदन में पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि हम भी तो 2 सालों से देख रहे हैं कि नगर निगम रायपुर के लिए किस तरह का बजट पेश किया जाता है उसे देखते हुए हमें इस बार भी कोई उम्मीद नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि महापौर नगर निगम के विषय में बात करें वहां के लेखा-जोखा बताएं क्या-क्या काम नगर निगम से संचालित होगा उसकी भी विस्तृत जानकारी दें|

Related Articles

Back to top button