छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला
गोरखा का काम करने वाले चौकीदार कि हत्या, बीएसपीकर्मी सहित तीन हिरासत में
बालोद | डौंडी में चौकीदार की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। इस मामले में बीएसपी कर्मी सहित वार्ड एक और 5 व ग्राम पंचायत छिंदगांव के तीन लोगों को संदिग्धों को डौंडी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर सबूत जुटाने में लगी हुई है। कर्नाटक बैंगलुरू निवासी 57 वर्षीय प्रेमाधुर गोरखा का काम करने के लिए कुछ माह पहले ही डौंडी आए थे। किराए के मकान में निवासरत थे। शनिवार को उनकी संदिग्ध हालत में लाश मिली थी।
वार्डवासियों के अनुसार अंतिम बार इन्हीं लोगों के साथ मृतक को देखा गया था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ होगा और हत्या कर दी गई होगी। मृतक गोरखा शराब पीने का आदी था। शराब की वजह से ही पुराने मकान मालिक ने उसे अपने घर से मकान खाली करवा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।