छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
कालम पुटिंग में लगे सेंट्रिंग लोहे की प्लेट चोरी
रायपुर। अभनपुर में लोहे का प्लेट चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने पुलिस से की. और बताया कि धमतरी नयापारा रेल्वे क्रासिंग के पास मेरा (गेट गुमटी) निर्माण का काम चल रहा है, जहां पर कालम पुटिंग में लोहे का सेंट्रींग प्लेट लगाये थे. फिर काम समाप्त कर वापस काम करने वाले मजदुरो के साथ घर चले गये. सुबह साईड में काम करने वाले मजदुर आये तब उन्होंने देखा कि जो कालम पुटिंग के लिए लोहे के प्लेट लगाये थे ओ नहीं है किसी ने चोरी कर ले गये है टो ठेकेदार को फोन पर बताया कि 10 नग लोहे का प्लेट गायब है. ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है. और मामले को लेकर जांच में जुट गई है.