कवर्धा : दहेज के लिए करते थे ससुराल वाले प्रताड़ित,पत्नी को घर से निकालने पर पति समेत 5 पर एफआईआर

कवर्धा। कोतवाली थाना में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी पति समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शादी साल 2019 में सामाजिक रीति- रिवाज के साथ मूलचंद दिवाकर के साथ हुई थी।
विवाह के दौरान पीड़िता के घरवालों ने अपनी हैसियत से उपहार दिए थे। आरोप है कि ससुराल जाने के बाद विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज में स्कूटी और 2 लाख रुपए नहीं देने की बात पर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर महिला सेल में दोनों पक्षों की काउंसलिंग हुई, लेकिन ससुराल वाले पीड़िता को साथ रहने सहमत नहीं हुए।
इस पर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मामले में आरोपी मूलचंद दिवाकर (26), निरूपा बाई (60), प्रेम दिवाकर (36), महावीर दिवाकर (25) सभी निवासी ग्राम घोरबंधा थाना लोरमी (मुंगेली) और आरोपी राघवेन्द्र उर्फ रघु बंधे (40) निवासी ग्राम रजपुरा (मुंगेली) के खिलाफ धारा 498ए, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।