अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

काँग्रेस नहीं संभाल पा रही कानून व्यवस्था तो लगा रही है बेबुनियाद झूठे आरोप –अनिल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा

हिन्दुओं को गाली बकने वाले काँग्रेसी नेताओं के साथ खड़े मोहम्मद अकबर को बचाने काँग्रेस गढ़ रही है मनगढ़ंत कहानिया –अनिल सिंह

कवर्धा: जो जैसा बोयेगा वैसा ही काटेगा विधायक मोहम्मद अकबर के सह में जिले में विगत चार वर्षो में अराजक तत्वों की बाढ़ आ गयी है . जिनके कंधे लायन आर्डर बनाने की जवाबदारी जनता ने दी है वही कानून व्यवस्था बिगाड़ने में लगे और झूठे बेबुनियाद आरोप भाजपा के उपर लगा रहे है . किसी हिन्दू समाज के बहन बेटी को बीच सडक बाहर से आये आपराधिक मानसिकता के लोग मारे पिटे और समाज उनके साथ खड़ा न हो ऐसी सोच काँग्रेस की हो सकती है भाजपा की नहीं .

रविवार को कवर्धा बंद का आयोजन विहिप और बजरंग दल के नेतृव में हुआ है एवं जिला साहू संघ के समर्थन में हुआ उसमे वे तमाम लोग थे जो अपने समाज के बेटी के पक्ष में संवेदनशील थे कांग्रेस अपनी स्तिथि स्पष्ट करे क्या वे आपराधियों के साथ खड़े थे . जिले में बढ़ते अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जन आक्रोश है जिसके तहत विरोध में कवर्धा बंद का आयोजन किया गया था . बंद कराने के लिए निकले रैली के सामने खड़ा होकर टकराव की स्तिथि पैदा करने वाले काँग्रेस के नेताओं की मानसिक बौखलाहट इस कदर है की उनके नगर के पदाधिकारी मा बहन की गालियाँ सरे आम रैली में शामिल हिन्दुओ को दे रहे है जिसका वीडियो प्रमाण है .

अनिल सिंह ने कहा कानून व्यवस्था बनाना सत्ता दल का नैतिक जवाबदारी है जब वे खुद कानून की समझ नहीं रखते ,शहर में शांति व्यवस्था नही बना सकते तो कम से कम शहर की शांति व्यवस्था भंग न करे .हस्याद्पद है यह पहली घटना होगी जिसमे सत्ता दल प्रदर्शन कर रहे लोगो से सीधे लड़ाई करने की मंशा के साथ सडक पर उतरा होगा . किसी भी अन्याय अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी समाज ,व्यक्ति और विपक्षी दल का लोकतांत्रिक अधिकार है . मो अकबर ने अराजक तत्वों को बढ़ावा देने का काम जिले में हमेशा किया है छद्म भेष में जब तक राजनैतिक रोटी सेक पाए सेक पाए अब जनता जान भी गयी और समझ भी गयी . मो अकबर का नकाब जनता के सामने उतर गया . इन चार सालो में आपराधिक लोगो का सरक्षण , जंगल चोरी , धर्मांतरण ,धार्मिक सदभाव बिगाड़ने और सामाजिक सदभाव बिगाड़ने के अलावा मो अकबर ने क्या किया है जनता जानना चाहती है .

कांग्रेस के नेता झूठा प्रलाप बंद कर कानून व्यवस्था जिले में लागू हो भय व अराजकता का माहौल खत्म करने की दिशा में कार्य करें . जनता देख रही है किसके आने से और किसके सह में कवर्धा का शांतिपूर्ण वातवरण प्रदूषित हो रहा है . कांग्रेसी अपनी गुंडई मानसिकता से बाहर निकले यह लोकतंत्र है यहाँ राजशाही रवैया नही चलेगा . अपनी इन्ही मानसिकता के कारण पूरा भारत कांग्रेस मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है . छत्तीसगढ़ की जनता भी समझ चुकी है

Related Articles

Back to top button