
Kawardha/ प्रार्थी अमन कुर्रे पिता हरी उम्र 24 वर्ष निवासी घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा में रहता है मिनीमाता चौक शराब भट्ठी के पास चखना दुकान चलाता है आज दिनांक 21-03-2024 के शाम करीबन 05:00 बजे आरोपी सोहेल खान निवासी मोहन गली कवर्धा जो सिलोशन का नशा करता है जिसे प्रार्थी के दुकान पर आया था जिसे नशा मत किया करो कहकर समझाइश दिया और उसके पास रखे सिलोसन को अपने पास रख लिया था कुछ देर बाद दुकान में अपने छोटे भाई आजाद सिंह को बैठा कर शाम 05:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था की पुराना पुलिया के नीचे मिनीमाता चौक पहुंचा था तब आरोपी सोहेल खान पीछा करते आया और मेरा सिलोशन रखे हो तुम्हे जिंदा नही छोडुंगा कहकर हत्या करने के नियत धारदार चाकु से प्रार्थी के गला में वार किया तब प्रार्थी पीछे मुडकर जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागने लगा तब आरोपी दौडा कर प्रार्थी पीठ में दो तीन बार वार किया है
घटना की सूचना मिलने पर थाना कवर्धा में अप0 क्र0 221/24 धारा 307,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी साहिल खान गिरफ्तार हुआ