कबीरधाम विशेष
कवर्धा :शिविर का आयोजन 21 पदों पर भर्ती के लिए 7 को लगेगा प्लेसमेंट कैंप
जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 7 फरवरी को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। इसमें एक निजी कंपनी में एग्रीकल्चर एडवाईजर व फील्ड ऑफिसर के 21 पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही आयुसीमा 20 से 32 वर्ष व स्वयं का मोटरसाइकिल होना जरूरी है।
बताया गया कि वेतन 9 से 18 हजार रुपए समेत अन्य भत्ता शामिल है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 फरवरी को अपने सभी दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर कैंप में शामिल हो सकता है। प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू कर दी है। इस कैंप के माध्यम से युवाओं को नौकरी पाने का अच्छा अवसर दिया गया है।