महासमुन्द जिला
पटेवा आदिवासी कन्या छात्रावास दुर्घटना में मृत छात्रा के पिता को छात्र सुरक्षा बीमा की राशि मिली
महासमुंद ज़िले के पटेवा प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में हुई दुर्घटना में मृतक छात्रा किरण दीवान क़े पिता मनहरण दीवान को छात्र सुरक्षा बीमा योजना क़े तहत मंगलवार को एक लाख की बीमा राशि प्रदाय की गयी। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल ने आरटीजीएस क़े माध्यम सौंपी। मालूम हो कि छात्रावास में हुई दुर्घटना में छात्रा की दुःखद मृत्यु 26 जनवरी को राष्ट्रीय झंडे उतारते समय करंट लगने से हुई थी। उनके परिवार को छात्र बीमा क्षतिपूर्ति के रूप में यह राशि प्रदाय की गई है। कलेक्टर ने उसी दिन छात्रावास की अधीक्षिका को तुरंत कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।