रायपुर जिला

सिंचाई रकबा बढ़ाने के लिए 467.50 लाख रूपए स्वीकृत

राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए अधोसंरचना निर्माण के साथ ही सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में जल संसाधन  विभाग द्वारा रायपुर एवं कोरबा जिले में सिंचाई विस्तार के लिए 467.50 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। सिंचाई विस्तार का यह कार्य पूर्ण होने से लगभग 1735 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।जल संसाधन से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग की कोसरंगी जलाशय का जीर्णोंधार एवं नहर लाइनिंग कार्य के लिए 399.69 लाख रूपए और कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली के कांजीपानी व्यपवर्तन के शीर्ष एवं नहर संरचनाओं का मरम्मत कार्य के लिए 67.81 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button