दुर्ग निगम में जनसमस्या शिविर का सिर्फ हो रहा दिखावा, समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारी की जगह बैठे मिले प्यून

तहलका न्यूज// दुर्ग निगम द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में लोगो की समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी ही नही है, सिर्फ कागजों में दिखावा कर रहे है और धरातल में कुछ भी नजर नही आ रहा है, ऐसा आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद सभागार के शिविर में पहुंचे जहा उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही मगर वहा शिविर में कोई भी जिम्मेदार प्रभारी मौजूद नहीं मिला, सिर्फ एक दो जगह को छोड़कर।
आपको बता दे की इस दौरान मीडिया टीम ने भी शिविर का अवलोकन किया, जहा लाइसेंस शाखा से सबंधित शिकायत के लिए प्रभारी जो खुद मौजूद न रह कर एक प्यून को समस्या का निदान करने के लिए बैठा दिया गया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जारी हुए निर्देश की प्रति दिखाते हुए निगम की लचर व्यवस्था का बखान किया जिसमे शिविर में 9 वार्डो के साथ टोटल में 14 स्थान को जोड़ा गया, साथ ही दुर्ग निगम के उच्च अधिकारी भी बिना जांचे इस तरह का आदेश निकाल देते है यही नहीं अभी दुर्ग शहर का परिसीमन तक नही हुआ है और निगम अधिकारी कर्मचारी अभी से दुर्ग निगम क्षेत्र में 60 वार्डो की जगह 65 वार्डो पर काम कर रहे है जो कि बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है ।