गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िला

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : मनरेगा से निर्मित कुंए की पानी से लाभान्वित हो रही उमिन्द कुंवर

जिले के पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोनबचरवार की वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राही उमिन्द कुंवर अपने जमीन में कुंए के निर्माण से लाभान्वित हो रही है। उमिन्द कुंवर और उनका परिवार मुख्य रूप से खेती किसानी और मनरेगा अंतर्गत अकुशल मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। शासन द्वारा वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों की जमीन पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देशों के अनुरूप हितग्राही द्वारा कुंआ निर्माण कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। शासन द्वारा 2 लाख 79 हजार रूपए की लागत से कुंआ निर्माण होने से उमिन्द कुंवर और उनके परिवार को पीने के पानी और अन्य कार्यांे के लिए घर में ही पानी की सुविधा मिल रही है। जिससे उनके शारीरिक श्रम और समय दोनो की बचत हो रही है। कुंए से पानी की सुविधा प्राप्त होने से हितग्राही द्वारा अपनी लगभग 50 डिसमिल जमीन पर सब्जियों की खेती की जा रही है जिसमें से 2 डिसमिल जमीन में लहसुन, 6 डिसमिल जमीन में टमाटर, 5 डिसमिल जमीन में आलू के साथ ही लालभाजी, मिर्च आदि की भी खेती की जा रही है।

Related Articles

Back to top button