रायपुर जिला
50 प्रतिशत कर्मचारियों की होगी उपस्थिति
मंत्रालय (महानदी भवन) एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) में 31 जनवरी से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के निर्देश जारी कर दिए गए है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अनुभाग अधिकारी एवं उनसे वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत रहेगी। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगायी जाएगी। मंत्रालय (महानदी भवन) एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) में समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए फेस मॉस्क अनिवार्य किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए महानदी भवन एवं इंद्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।