दुर्ग जिला

पतन से बौखलाकर कांग्रेसी कर रहे हैं ऊटपटांग बयानबाजी: जितेंद वर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर नाना पटोले की स्तरहीन टिप्पणी घटिया मानसकिता का परिचायक

पाटन। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद वर्मा ने कहा है कि कांग्रेसियों को आभास हो गया है कि भारत देश में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पतन के कगार पर है तभी बौखलाकर नाना पटोले जैसा अदना सा नेता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर स्तरहीन एवं तुच्छ
ऊटपटांग बयानबाजी कर रहा हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को इगतपुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिनकी पत्नियां भाग जाती है उन्हे लोग नरेन्द्र मोदी कहकर पुकारते हैं। इस पर घोर आक्रोश जताते हुए वर्मा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस सफाए के कगार पर है तभी ऊटपटांग निजी जीवन से सम्बंधित बयानबाजी कर रही हैं। नाना पटोले का यह बयान उनकी घटिया मानसिकता का परिचायक है। नाना पटोले का राजनैतिक वजूद मोदी के सामने नगण्य है। उनकी हैसियत भी नही है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी करे।उत्तर प्रदेश पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। पांचो राज्यों में कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ है। उत्तर प्रदेश में तो पूरी कांग्रेस पार्टी का कोई नामलेवा नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का पूरे विश्व में डंका बज रहा है। उनके नेतृत्व में भारत देश तरक्की की ऊंचाइयों का एक नया आयाम स्थापित कर रहा है। जो कांग्रेसियो को रास नहीं आ रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि नाना पटोले जैसे घटिया मानसिकता के नेता के ऊपर कांग्रेस के आलाकमान श्रीमती सोनिया गांधी को कड़ा एक्शन लेना चाहिए लेकिन उनकी चुप्पी एक घटिया राजनैतिक दौर का आगाज कर रही है। कांग्रेस में नाना पटोले जैसे घटिया मानसिकता वाले नेताओं की भरमार है। इसके पहले गुलाम नबी आजाद मणिशंकर अय्यर जैसे अदने से नेता भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। अपने मिटते वजूद को देखकर कांग्रेसी पूरा मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वे क्या बोल रहे हैं उन्हें तनिक भी इसका अंदाजा नहीं है। बी जे पी कभी किसी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करती और ना ही घटिया किस्म की राजनीति करती है। विधानसभा चुनाव होने वाले पांचो राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है बीजेपी पूर्ण बहुमत से पांचो राज्यों में सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button