कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा:6 पुलिसकर्मियों पर जुर्म दर्ज, कार्रवाई नहीं:इधर जिसने शिकायत दर्ज कराई उसी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया

पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में एक जनवरी को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को देखने ग्राम कुंडा निवासी राजेश टंडन (35) देखने गया था। इसी दौरान कुंडा थाने के 6 पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने कुंडा थाना में 6 पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इन 6 पुलिसकर्मी में एसआई देव नारायण यादव, गोपाल राजपूत, एएसआई शंकर टंडन, आरक्षक किशन कश्यप व दो नगर सैनिक रवि व महेन्द्र के खिलाफ धारा 323, 294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर नगर सैनिक के आवेदन पर राजेश टंडन, संतू टंडन, मनहरण टंडन व रोशन टंडन के खिलाफ धारा 186, 294, 332, 353, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन चारों को कोर्ट से बेल भी मिल गई है। अब दूसरे पक्ष का कहना है कि पुलिस ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए 186 व 353 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जिला अस्पताल में भर्ती है राजेश टंडन
परिजनों ने बताया कि राजेश टंडन का पैर फ्रैक्चर हो गया है। कवर्धा के अस्पताल में 60 हजार रुपए खर्च कर ऑपरेशन कराए है। आगे की इलाज के लिए रुपए नहीं होने के कारण फिर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। बता दें कि शुरुआत में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं थी। तब परिजनों ने मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्री, डीजीपी के पास लिखित में शिकायत की है। इसके बाद ही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लेकिन, जिस पक्ष के साथ मारपीट की घटना हुई, उसके खिलाफ गंभीर धारा लगाकर कार्रवाई की है। हालांकि इन सभी को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है।

जांच कर रहे, जल्द ही कोर्ट में पेश करेंगे: टीआई
कुंडा थाना प्रभारी टीआई बीपी तिवारी ने बताया कि इस मामले में हम जांच कर रहे हैं। 6 पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन 6 पुलिसकर्मी में एक अनुसूचित जाति का कर्मचारी है। इस कारण एट्रोसिटी एक्ट का मामला नहीं बनता। मारपीट के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों का बयान लेंगे। जल्द की मामले को कोर्ट में पेश करेंगे। वर्तमान में जांच जारी है। दूसरे पक्ष के सभी लोगों को कोर्ट से अग्रिम बेल मिल गई है।

Related Articles

Back to top button