कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा:कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं:झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे हो रहा है खैरी में मरीजों का इलाज

:

ग्राम खैरी में झोलाछाप डॉक्टर खैरी व कुटेलीखुर्द के ग्रामीणों का इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर के पास किसी प्रकार का कोई वैध डिग्री नहीं है और ना ही कोरोना का इलाज करने की दवाई। कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। शासन और प्रशासन लगातार गाइड लाइन जारी कर रहा है कि सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं व दवाई लें।जरूरत पड़ने पर कोविड सेंटर या कोविड अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराएं। इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीणों को भ्रम की स्थिति में रखकर मलेरिया, टाइफाइड का टेस्ट करा रहे हैं। खैरी के डॉक्टर कोरोना महामारी के बीच में इलाज कर रहे हैं। मलेरिया टाइफाइड चेक कराने को कह रहे हैं। कहीं पैथोलॉजी लैब व डॉक्टर के बीच में सांठगांठ तो नहीं है। गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही: ऐसे ही डॉक्टरों की वजह से कई ऐसे गांव हैं जहां वैक्सीन लगाने के लिए लोग सामने नहीं आ रहे हैं। इनके द्वारा लोगों को गलत सलाह दी जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार आने पर मनमाने तरीके से दवा लिख रहे हैं। कोरोना के चलते वैसे भी गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। झोलाछाप डॉक्टरों के चलते उनको अधिक मात्रा में महंगी दवाई खरीदने को मजबूर किया जा रहा है।

टीम बनाकर जल्द निरीक्षण किया जाएगा: बीएमओ
बीएमओ छुईखदान डाॅ. मनीष बघेल ने कहा कि शिकायत मिलने पर जल्द टीम बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों का निरीक्षण किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button