विविध
जिला शिक्षा अधिकारी हुए सस्पेंड, ऑफिस के महिला कर्मचारी के साथ संबंध बनाते पकड़ाया।
सोशल मीडिया में जिला शिक्षाधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी परसराम चन्द्राकर को सस्पेंड कर दिया है।
20 जनवरी को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निलंबन आदेश में निलंबन के कारणों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया गया है कि प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी परसराम चंद्राकर अपने निजी बेलोनो कार में एक विभागीय महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था ।
जिला शिक्षा अधिकारी के इस आचरण को छग सिविल सेवा आचरण के नियम 1955 के नियम 3 के विरुद्ध बताते हुए छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।