शराब दुकान हटाने नेशनल हाईवे जाम करना पड़ा महंगा, पुलिस ने उखाड़ा तंबू, 50 से ज्यादा गिरफ्तार
शराब दुकान हटाने नेशनल हाईवे जाम करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने टेंट उखाड़कर जब्त कर लिया है. मामले में 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता संयुक्त रूप से बीते 20 दिनों शराब दुकान हटाने हड़ताल कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने आज नेशनल हाईवे-30 में चक्काजाम कर दिया.
कवर्धा. शराब दुकान हटाने नेशनल हाईवे जाम करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने टेंट उखाड़कर जब्त कर लिया है. मामले में 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता संयुक्त रूप से बीते 20 दिनों शराब दुकान हटाने हड़ताल कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने आज नेशनल हाईवे-30 में चक्काजाम कर दिया. नेशनल हाईवे जाम करने की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई. 50 से अधिक महिलाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक शराब दुकान नहीं हटाया जाएगा तब तक हड़ताल करते रहेंगे