CG पंचायत चुनाव LIVE:मतदान खत्म;
छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत के आम और उप चुनाव के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के 510 पदों के लिए एक हजार 288 उम्मीदवार मैदान में हैं।बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गाडामोर के आश्रित ग्राम खपरी में ग्रामीणों द्वारा उपचुनाव का बहिष्कार किया गया। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की मांग किया। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि, एक साल से कभी पेड़ के नीचे तो कभी बरामदे में क्लास लगती है।धमतरी में 25 सीट के लिए 60 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग जारी है। इसके लिए 52 मतदान केंद्र हैं, जहां 58 दल चुनाव में लगे हैं। जिले में 52 पदों के लिए उप चुनाव होना था, लेकिन नाम वापसी के बाद सरपंच, पंच के 27 पदों में प्रत्याशी निर्विरोध हो गए हैं, इसलिए बाकी 25 सीट के जनपद सदस्य, पंच व सरपंच के लिए 20 जनवरी को मतदान हो रहा है।धमतरी में 7 केंद्र नक्सल अतिसंवेदनशील
जिले में राजनीतिक संवेदनशील बूथ की संख्या 14 है, अतिसंवेदनशील बूथ 12 हैं। 7 बूथ नक्सल अतिसंवेदनशील और 19 सामान्य केन्द्र हैं। नगरी की 3 ग्राम पंचायत खल्लारी, रिसगांव और करही नक्सल संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए इन तीनों पंचायतों के मतों की गिनती 21 जनवरी को होगी।
कांकेर जिले में धारा-144 के बीच मतदान जारी है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 24 पंचायतों सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान चल रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं लोग कोरोना और धारा 144 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही अपने मतों का उपयोग करने पहुंचने लगे हैं। जिले में 20 ग्राम पंचायतों में 21 पदों पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 4 सरपंच और 17 पंचों का चुनाव होना है।
1305 प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जा चुके
निर्वाचन की शुरुआती योजना के मुताबिक पंच के 1807, सरपंच के 235, जनपद पंचायत सदस्य के 30 और जिला पंचायत सदस्य के तीन पदों के लिए मतदान होना था। लेकिन नाम वापसी के बाद पंच के 1258, सरपंच के 44 और जनपद पंचायत सदस्य के 3 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी। रायपुर जिले के आरंग जनपद के वार्ड 23, सुकमा जिले में कोंटा जनपद के वार्ड 10 और महासमुंद जिले की महासमुंद जनपद में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
अब चुनावी समर में ऐसी है स्थिति
आम चुनाव और उप चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं जनपद सदस्य के 27 पदों के लिए 88, सरपंच के 152 पदों के लिए 455 और पंच के 330 पदों के लिए 733 उम्मीदवार इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।
मतदान के लिए यह पहचानपत्र जरूरी
- निर्वाचन आयोग का मतदाता पहचान पत्र
- डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय की ओर से जारी फोटो युक्त सेवा पहचानपत्र
- पेंशन दस्तावेज
- मनरेगा जॉब कार्ड
- फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र
- 10वीं-12वीं परीक्षा के फोटो युक्त पहचानपत्र
- कॉलेज से जारी पहचानपत्र
- फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस
- ऑनलाइन जेनरेटेड मतदाता पहचान स्लिप
मतदान क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश
जिन गांवों में मतदान होना है उस क्षेत्र के कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। श्रम विभाग ने कारखानों और स्थापनाओं में श्रमिकों के लिए सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया है। ऐसे कारखाने जहां सप्ताह में सातो दिन काम होता है वहां पहली और दूसरी पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए दो-दो घंटे का अवकाश दिया जाना है।