कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल विकास कम विनाश ज्यादा- राजेश मूणत
पूर्व आवास मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने अटल् नगर नवा रायपुर की जर्जर हालत को लेकर उठाए सवाल
पूर्व मंत्री ने कहा, स्मार्ट सिटी के फंड से वाहवाही ले रही सरकार लेकिन असल में स्थिति, अंधेर नगरी वाली सरकार में चौपट प्रदेश
पूर्व आवासीय मंत्री व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने नवा रायपुर अटल नगर में नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने एनआरडीए के काम-काजों के ठप हो जाने और मौजूदा प्रापर्टी के बैंक द्वारा कुर्क किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मंत्री मूणत का कहना है, प्रदेश के लिए यह दुर्भाग्यजनक है कि अब बारी-बारी से हमारी विरासत नीलाम होने की ओर है। तीन साल में भूपेश सरकार की अर्जित उपलब्धियों में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। एनआरडीए भवन बैंक के हाथों में नीलामी की तरफ है। 52 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेकर भी भूपेश सरकार नए शहर को बचाने कोई कदम नहीं उठा रही है। आखिर छत्तीसगढ़ की जनता के देखे गए नए शहर के सपनों को कुचला क्यों जा रहा है..? तीन साल में जितना कर्ज ले लिया, क्या यह काफी नहीं है जब नए रायपुर के अस्तित्व को बचा सके। नवा रायपुर में कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों पर टोटल तालाबंदी की पॉलिसी लागू की है। जो फंड स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र ने दिए हैं उससे अब एक जगह सीबीडी स्टेशन बनाने ठेका स्वीकृत किया है। चार जगहों में स्टेशन बनने थे जहां कांग्रेस सरकार ने अटल नगर, उद्योग नगर और फेयर ग्राउंड का टेंडर 2018 में हुआ था। 151 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का विस्तार होना था। पूर्व मंत्री ने बताया, भाजपा सरकार ने आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को सर्वोपरि रखते नींव रखे लेकिन भूपेश सरकार यहां भी कौड़ी का काम नहीं कर सकी। 15 करोड़ रुपये तक के काम तीन साल में नहीं हुए। आज तंगी और रुपयों के अभाव में कांट्रेक्टरों को पीछे हटना पड़ा। एनआरडीए की हालत ऐसी रह गई कि उसने भी किसी भी तरह के निर्माण कार्य से हाथ खींच लिया। भूपेश सरकार केंद्र से मिले 42 करोड़ रुपये खर्च करने टेंडर पास कर रही है। जब बात 52 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेने की है तो क्या नवा रायपुर के लिए खर्च का बजट तय नहीं होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ को नई पहचान देने जनता ने जिस नए शहर के सपना देखा, आज भूपेश सरकार ने अपनी कंगाल व्यवस्था से उसे तोड़ दिया है। आप नवा रायपुर में फिल्म सिटी की बात करते हैं, राजीव आवास योजना की बात करते हैं, लेकिन जो काम पिछड़ रहे हैं, जिनसे आमजनों की भावनाएं जुड़ी हुई उसे पूरा करने पांव खींच रहे हैं। हजारों करोड़ों रुपये कर्ज लेकर उसका बंदरबाट किस तरह से कर दिया है आज अटल नगर की तस्वीर सब कुछ बंया कर रही है। विकास – किसानों के नाम पर हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर भी हालत बंजर बन रही है। इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ भूपेश सरकार है। यूनियन बैंक से रकम भुगतान के लिए जारी नोटिस को जानबूझकर भूपेश सरकार ने नजरअंदज किया। 317 करोड़ रुपये के भुगतान के जवाब में चुप्पी साधी। जिम्मेदारियों से भागने वाली भूपेश सरकार के राज में बैंक ने कुर्की का ताल ठोंक दिया।
बेच खाने की कसर और बाकी है
पूर्व मंत्री मूणत ने बताया, जिस तरह के हालात कर दिए गए हैं अब बची हुई दूसरी विरासत को भी खतरा है। कर्ज लेकर हजारों करोड़ की बंदरबाट के बाद विधानसभा, चौक चौराहे और दूसरी इमारतें भी बंधक बनाने कसर बाकी है। जिस तरह की बंजर पॉलिसी का बोलबाला रहा है, उससे लगता यही है सरकार अब सिर्फ नीलामी से काम चलाने वाली है। आम नागरिकों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर सुलभ व सस्ती सुविधाएं देने अटल नगर का कभी विस्तार हुआ करता था। आज वहीं कांग्रेस राज में ईंट का ढेला हिल नहीं सका है। स्मार्ट सिटी के फंड से मिले पैसों को लेकर टेंडर का सिर्फ खेला हो रहा है।