छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला

अलाव से हुई झोपड़ी खाक ,साथ ही परिवार की मौत

पिथाैरा थाना क्षेत्र के ग्राम साेनासिल्ली में झाेपड़ी में साे रहे पति-पत्नी की आग में जलने से माैत हाे गई। घटना के वक्त दोनों घर में ही सो रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठंड से बचने के लिए पति-पत्नी ने अलाव जलाया था और इसी के जरिए आग भड़क गई, जिसने पूरी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दिया।इसकी चपेट में आने से पति और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर अवस्था में जलने के कारण दाेनों की मौत हो गई। घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है। इस आगजनी से झोपड़ी भी जल गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि ग्राम सोनासिल्ली निवासी हीराधर ठाकुर (50 साल) व उनकी पत्नी हेमबाई ठाकुर (45 साल) ने सोमवार की रात ठंड से बचने के लिए झाेपड़ी में अलाव जलाया था। खाना खाने के बाद दोनों गहरी नींद में सो गए। अचानक अलाव की चिंगारी झोपड़ी में पड़ी और एकाएक झोपड़ी में आग लग गई। इधर, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला।दोनों को जब बाहर निकाला गया तो वे बातचीत कर रहे थे, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर थी। दोनों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। इसी दौरान रास्ते में पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उसके पति की रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया दोनों की एक विवाहिता बेटी है, जो अपने ससुराल में है।

Related Articles

Back to top button