जांजगीर-चाम्पा जिला

बेहतर उपचार से 5 दिनों में 244 कोविड मरीजों ने दी कोरोना को मात

गत पांच दिनों में शासकीय कोविड अस्पताल,केयर सेंटर में भर्ती जिले के 244 मरीजों ने बेहतर इलाज़ से कोरोना को पराजित किया। स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया| कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए समुचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। जिले में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आईसीयू, एचडीयू, ऑक्सीजन युक्त, वेंटिलेटर युक्त एवं सामान्य कुल 1771 बेड की व्यवस्था की गई है। गत 5 दिनों 12 जनवरी से 16 जनवरी तक समुचित उपचार के फलस्वरूप कोरोना संक्रमित 244 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
ईसीटीसी और नीयोटेनल वार्ड में कुल- 130 बेड –
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 16 जनवरी को रात्रि 8 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार समुचित उपचार के फलस्वरूप 16 जनवरी को कोरोना संक्रमित 124 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल ईसीटीसी और जिला अस्पताल के नीयोटेनल वार्ड में कुल- 130 बेड और 16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1360 बेड में उपचार की सुविधा है। इसके अलावा 13 निजी अस्पतालों में -281 बेड की व्यवस्था की गई है।
16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1360 बेड –
जिला प्रशासन द्वारा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल ईसीटीसी और जिला अस्पताल के नीयोटेनल वार्ड में कुल- 130 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें आईसीयू के सभी 37 बेड रिक्त है। इसके अलावा 93 बेड आक्सीजनयुक्त है। जिनमें 03 बेड में मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 90 बेड रिक्त है। इसके अलावा 16 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1360 बेड में उपचार की सुविधा है। जिसमें ऑक्सीजन युक्त सभी 621 बेड रिक्त है। सामान्य 739 बेड उपलब्ध है । तीन में मरीजों का उपचार किया जा रहा है एवं 736 बेड रिक्त हैं।
13 निजी अस्पतालों में -281 बेड की व्यवस्था –
जिले के 13 निजी अस्पतालों में -281 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें सभी सामान्य 110 बेड, ऑक्सीजन युक्त 116 बेड, एचडीयू 32 बेड, आसीयू विथ वेंटिलेटर 10 बेड और विदाउट वेंटिलेटर आईसीयू 13 बेड उपलब्ध है। कोविड केयर सेंटर पीआईएल के सामान्य बेड में 2 मरीज भर्ती है

Related Articles

Back to top button