कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन: गांवों में पेयजल के लिए टंकी बनेगी, पाइपलाइन भी बिछेगी

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020 से लेकर अब तक दुल्लापुर बाजार मंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपए की स्वीकृति हुई है। सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा से कार्यों को मंजूरी मिली। इसके अंतर्गत रेट्रोफिटिंग, सोलर आधारित व सिंगल विलेज स्कीम नल-जल प्रदाय योजना के तहत संबंधित ग्राम में पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है।भाजपा दुल्लापुर बाजार के मंडल अध्यक्ष सुखदेव धुर्वे ने बताया कि रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना में मंडल क्षेत्र के ग्राम नेऊरगांव में 48.53 लाख, बाघामुडा में 62.47 लाख, घुटुरकुण्डी में 85.28 लाख, दुल्लापुर (बाजार) में 46.43 लाख, छीरपानी में 165.27 लाख, अमलडीहा में 91.67 लाख, मंगली चतरी में 103.55 लाख, कापादह में 136.1लाख, किशनगढ़ में 172.15 लाख, कोदवागोडान में 151.25 लाख, नवागांव में 104.7 लाख, चतरी 100.46 लाख और खैरझिटी नया 99.88 लाख के काम स्वीकृत हैं। सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत मंडल क्षेत्र के ग्राम झिगराडोगरी-बिराईनबाह 1.2700 लाख के कार्य होंगे। इसी तरह सिंगल विलेज स्कीम नल जल प्रदाय योजना अंतर्गत मंडल क्षेत्र के ग्राम सरईसेत में 112.23 लाख, बाघरायटोला में 100.06 लाख, टकटोईया में 95.41 लाख, उदका में 105.45 लाख, मदनपुर में 97.58 लाख, विचारपुर में 93.85 लाख, गुढ़ा में 84.54 लाख, सांवतपुर में 108.89 लाख और तोरला 86.59 लाख के काम स्वीकृत है।

Related Articles

Back to top button