छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला

जिले में प्रत्येक किसानों के लिए बनाया जा रहा है किसान क्रेडिट कार्ड

राज्य शासन के निर्देशानुसार किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के हेतु विशेष अभियान का संचालन 15 नवंबर 2021 से किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 15 फरवरी 2022 तक चलेगा। इस अभियान के तहत् मत्स्य पालन विभाग को 1000 मत्स्य पालक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस हेतु कलेक्टर अजीत वसंत ने मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक सीमा चंद्रवंशी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक श्रीमती चंद्रवंशी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मछली पालन हेतु मत्स्य कृषकों को मछली के लिए चारा,दाना,दवाई आदि निःशुल्क दी जाएगी । इस हेतु उन्हांेने आयोजित शिविर में मत्स्य पालक कृषकों को केसीसी हेतु राशनकार्ड,वोटर आईडी,बैंक पासबुक की छायाप्रति,पासपोर्ट साईज की दो फोटो और तालाब अथवा डबरी का राजस्व दस्तावेज जमा करने का आग्रह किया है। ताकि मत्स्य कृषकों को अधिक से अधिक केसीसी कार्ड जारी किया जा सकें।

Related Articles

Back to top button