किराना दुकान में बेच रहा था शराब सूचना पर दबिश, दुकानदार गिरफ्तार
पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा में किराना दुकान की आड़ में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने घेराबंदी कर दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी लेने पर दुकान से करीब 4 हजार रुपए कीमती 37 पाव देसी और 2 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अश्वनी पिता कामता चेलकर (32) ग्राम सोढ़ा का रहने वाला है। गांव में ही उसकी किराना दुकान हैं, जहां वह अवैध तरीके से शराब बेच रहा था। उपनिरीक्षक सुशील वर्मा और उनकी टीम ने दबिश देकर आरोपी अश्वनी को रंगे हाथों पकड़ा। दुकान से देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की गई। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अश्वनी पहले भी शराब बिक्री करते हुए पकड़ा चुका है। वह लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है।छूट का फायदा: सरकार ने शराब दुकानों प्रति व्यक्ति शराब बिक्री की लिमिट बढ़ दी गई है। वर्तमान में एक व्यक्ति को 27 पाव तक शराब ले जाने की छूट है। इसी छूट का फायदा कोचिए उठा रहे हैं। सरकारी दुकान से शराब खरीदकर स्टॉक कर लेते हैं और फिर महंगे दाम में गांव में बेचते हैं। 2 माह में ऐसे 12 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है।पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अश्वनी पांडातराई स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीदकर लाता था। शराब को स्टॉक कर किराना दुकान में रखता था, जहां उसे अवैध तरीके से महंगे दाम में बेचता था। छापेमारी के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। आरोपी एक दिन में कई पेटी शराब खपा देता था।