हेल्थ वैलनेस सेंटर में ताला, क्षेत्र में संस्थागत प्रसव का है हाल-बेहाल

वनांचल ग्राम माठपुर के मंगलू पारा में घर में प्रसव होने का मामला सामने आया है। यहां के हेल्थ वैलनेसर सेंटर में ताला लटक रहा है। यहां पदस्थ महिला एएनएम को पंडरिया अस्पताल में अटैच कर दिया गया है, जिसके चलते गर्भवती महिलाआें और मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर के अधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कामठी संचालित है। ग्राम माठपुर निवासी राधिका पति रिंकू बघेल का घर में प्रसव हुआ है। ग्रामीण श्रवण माथुर ने बताया कि कुछ माह पूर्व इसी गांव में अमरचंद के यहां भी घर में प्रसव हुआ था, जिसमें बच्चे की मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि घर में प्रसव होने के बाद 102 एंबुलेंस को बुलाकर जच्चा-बच्चा को हेल्थ वैलनेस सेंटर कामठी में लाया जाता है।फिर घर में हुए प्रसव को संस्थागत प्रसव बताकर फर्जी प्रोत्साहन राशि ली जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर की मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रसंगिना साधु का कहना है कि कामठी की एएनएम पंडरिया में संलग्न है। घर में प्रसव की जानकारी नहीं है। पता करवाती हूं। एएनएम को 1 हजार से अधिक प्रसव के लिए प्रशस्ति पत्र: हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कामठी में पदस्थ एक एएनएम ने एक हजार से अधिक प्रसव कराए जाने का प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया है। ग्रामीण माथुर ने कामठी क्षेत्र अंतर्गत हुए संस्थागत प्रसव की जांच कराने मांग की है।