कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग के 300 पदों पर निकलेगी वैकेंसी

तहलका न्यूज रायपुर// इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से संबद्ध गवर्नमेंट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग समेत अन्य के 300 पद पर वैकेंसी निकलेगी। इसके लिए विश्वद्यालय में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी पद एग्रीकल्चर, कॉलेज एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग व रिसर्च सेंटर के लिए है। इस मामले में जानकारों का कहना है कि कॉलेजों का आईसीएआर से एक्रीडिटेशन होना है। इस लिहाज से खाली पदों में भर्ती जरूरी है, इसीलिए आचार संहिता हटने के बाद मंजूरी मिलने की संभावना है। ऐसे में जून में ही विज्ञापन भी जारी हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय से संबंध 28 कॉलेज है इनमें 25 एग्रीकल्चर दो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और एक फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज है। पुराने कॉलेजो में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, नॉन टीचिंग समेत अन्य के 12 सौ से ज्यादा पद खाली है। इनमें से छह सौ पदों पर भतों के लिए विश्वविद्यालय से शासन को प्रस्ताव भेजा था। लेकिन एक साथ इन पदों को भरने की अनुमति नहीं दी गई चरणबद्ध तरीके से पोस्ट भरे जाएंगे। इसीलिए प्रथम चरण में 300 पोस्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है इसमें करीब 150 पद असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट के हैं। जबकि नॉन टीचिंग में ग्रेट 2 से लेकर ग्रेट 4 तक के पद हैं यह भर्ती पूरी होने के बाद दूसरे चरण में फिर पोस्ट निकल जाएंगे।
20 कॉलेजों के एक्रीडिटेशन की तैयारी:– कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 20 गवर्नमेंट कॉलेज के एक्रीडिटेशन की तैयारी की गई है इसके लिए इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च यानी आईसीएआर को आवेदन भेजा गया है। अगले कुछ महीने में निरीक्षण के लिए आईसीएआर की टीम यहां आएगी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पहले करीब 12 कॉलेज का एक्रीडिटेशन था। एक्रीडिटेशन की अवधि 5 साल की है कुछ महीने पहले यह अवधि समाप्त हुई है। वहीं दूसरी और नए कॉलेज में एक्रीडिटेशन 4 साल के बाद होता है इसीलिए इस बार 20 कॉलेज के लिए आवेदन किया गया है।