कबीरधाम विशेष

बुजुर्ग को कंधे में कीड़ा है बोलकर सोने का ताबीज लूट कर भाग जाने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

आरोपी के कब्जे से चोरी गया सोने का ताबीज कीमती 12000/ रुपये को पुलिस ने किया बरामद।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी, नकबजनी के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्वों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही कर जिले में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली में दिनांक-07/01/2022 को प्रार्थी तुकाराम यादव पिता तिरित यादव उम्र 39 साल, साकिन आदर्श नगर थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 07/01/2022 के शाम 04:30 बजे मेरी पत्नी के द्वारा मोबाईल पर फोन कर जानकारी दिया गया कि, पिताजी तिरित यादव अपने घर के पास ही पड़ोसी के घर के सामने बने पैठा में शाम को बैठे थे जो करीब 04:30 बजे पिताजी के गला में पहने सोने के ताबिज को कोई काट कर ले गया है। मोबाइल के सूचना पर जब मैं घर गया तब पिताजी ने बताया कि
मैं पैठा में बैठा था उसी समय एक लडका देवार मोहल्ला तरफ से आया जो मुझे बोला कि तुम्हारे कंथा मे कीडा बैठा है, तब मैं अपने कंधे को झटका दिया उसी समय काला धागा में सोने का ताबिज करीबन 05 मासा कीमती 12000/रु. पहना था, जिसे चोर के द्वारा धागा सहित लुट कर भाग गया, उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-27/2022 धारा-392 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी के द्वारा दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चंद्रा के द्वारा तत्काल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर टीम बनाकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पतासाजी हेतु रवाना किया गया। जिस पर विवेचना दौरान संदेह के आधार पर देवार पारा का भोला देवार से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था, तभी घटना के प्रत्यक्षदर्शियों को पहचान हेतू बुलाने पर आरोपी के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया, और चोरी किये हुए सोने के पत्ती कीमती 12000/ रुपये को अपने घर के पेटी में छुपा कर रखना बताया तथा पुलिस टीम को गवाहों के समक्ष आरोपी के द्वारा लूट की मसरूका को अपने घर से पेश करने पर समक्ष गवाहों के पुलिस टीम के द्वारा जप्ती किया गया, एवं आरोपी भोला देवार पिता सुशील देवार, उम्र 24 वर्ष, साकिन देवार पारा कवर्धा, थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम से स.उ.नि. दर्शन साहू, प्रधान आरक्षक हीरेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक हीरेंद्र साहू, अनिल सेन, अजय वैष्णव, सैनिक देवेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button