अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के संबंध में मुलाकात कर मंत्री से की चर्चा महंत रामसुंदर दास ने मोहम्मद अकबर का किया सम्मान
दुग्धाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर राजधानी स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के संबंध में चर्चा की। महंत जी ने अकबर का शाल भेंटकर उनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के लिए दुग्धाधारी मठ ने भूमि उपलब्ध करायी है। राज्य शासन ने मठ को इसके बदले में नवा रायपुर, अटल नगर में 30 एकड़ भूमि दी है। राजधानी के भाठागांव स्थित बालाजी स्वामी ट्रस्ट दुग्धाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के सामने दुग्धाधारी मठ की रिक्त भूमि है। महंत रामसुंदर दास ने मंत्री मोहम्मद अकबर को बताया कि मठ अपनी आय के लिये यहां पर निर्माण कार्य कराना चाहता है। इस पर आवास मंत्री मोहम्मद अकबर ने महंत रामसुंदर दास से कहा की दुग्धाधारी मठ को उसकी भूमि को निर्माण के संबंध में आवास एवं पर्यावरण विभाग की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा। मंत्री मोहम्मद अकबर के आश्वासन पर महंत रामसुंदर दास ने उनका आभार जताया।