आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल—ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद युवक इमरान खान गिरफ्तार, भिलाई में तनावपूर्ण हालात

दुर्ग/भिलाई।
भिलाई में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर माहौल गरमा गया है। सेक्टर-1 निवासी इमरान खान द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने पर सरयूपारीण ब्राह्मण समाज भड़क उठा। नाराज समाज के सदस्यों ने मंगलवार शाम सेक्टर-6 भिलाई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज की और आज इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया।
पोस्ट से आहत हुआ समाज, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष राजीव पांडे ने बताया कि दिल्ली के एक मामले में चार आरोपियों को ब्राह्मण बताकर पूरे समाज को गद्दार और विदेशी बताया गया था। इसी पोस्ट को इमरान खान ने शेयर किया, जिसके बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
समाज नेताओं ने कहा—“यह पोस्ट न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती है। इसलिए एफआईआर कराना जरूरी हो गया था।”
पुलिस की कार्रवाई से समाज संतुष्ट
प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर समाज की भावनाओं का सम्मान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले उसकी सामाजिक और कानूनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
सीएसपी का बयान: आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा जा रहा
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया गया। जांच में जुटी टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी का पता चला, जिसके बाद इमरान खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



