रायपुर: डेढ़ महीने बाद फिर नए कोरोना संक्रमित मिले

राज्य में फिर नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें रायपुर के केस शामिल हैं। दो दिन के शासकीय अवकाश के बाद गुरुवार को जांच ज्यादा हुई। इस वजह से बुधवार की तुलना में केस भी ज्यादा मिले लेकिन संक्रमण दर कम गई । स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले कोरोना की संक्रमण दर इतनी थी। उसके बाद केस बढ़े थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सरगुजा में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। दुर्ग इस मामले में तीसरे नंबर पर रहा है।
इन तीनों जिलों के अलावा किसी भी जिले में संक्रमितों का आंकड़ा दहाई के अंक में नहीं पहुंचा। धमतरी जहां अगस्त के शुरुआती दिनों में रोज मरीज मिल रहे थे, वहां संख्या काफी कम हो गई है। को वहां केवल 3 संक्रमित मिले हैं। गरियाबंद और कांकेर में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। जशपुर, रायगढ़, कबीरधाम और सुकमा में एक-एक ही मरीज मिले हैं। इस सितंबर के पहले पखवाड़े तक केस की संख्या और कम हो जाएगी। देश के अन्य शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई में इसी ट्रेंड में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग की पड़ताल के अनुसार अभी भले ही हर जिले में कोरोना के एक्टिव केस हैं, लेकिन आने वाले एक हफ्ते में छह जिले काेरोना फ्री हो जाएंगे। इन जिलों में तीन-चार दिनों की आड़ में इक्का दुक्का ही केस मिले हैं। इस वजह से वहां तीन-चार मरीजों का ही इलाज चल रहा है। सभी मरीज सामान्य हैं और उनमें साधारण सर्दी जुकाम के अलावा कोई दूसरे लक्षण नहीं है।