अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़धमतरी जिला

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना एवं चेक पोस्ट नाके पर आकस्मिक निरीक्षण!

तहलका न्यूज // पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने फिर नक्सल थाना खल्लारी एवं बोरई चेक पोस्ट नाके पर जाकर किये आकस्मिक निरीक्षण कर, स्वयं गाड़ियों को रोककर चैकिंग भी किये, एवं थाना प्रभारी बोराई को सुरक्षा एवं नाकाबंदी के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध परिवहन,गांजा धान, शराब पर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे तस्करों पर नकेल कसने सतत् निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए, एवं सदिग्ध गाड़ियों पर नजर रख कार्यवाही के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खल्लारी थानें में भी पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया, एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया एवं थानें के पुलिस बल का हौसला अफजाई भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बोराई थाना प्रभारी को सीमावर्ती उड़ीसा के थानों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अवैध तस्करों एवं अवैध मादक पदार्थ,गांजा,अवैध शराब एवं अवैध तस्करों पर नजर रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
धान खरीदी केंद्र बोराई में भी जाकर धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
आपको बता दे की सिहावा थानें पहुंचकर तीनों थाना प्रभारी नगरी,सिहावा,दुगली, में मिटिंग लिया गया।
एवं थानें में लंबित प्रकरणों एवं लंबित मामलों का त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया।
इस दौरान अनु.अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी नक्सल आर.के मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोरई युगल किशोर नाग,थाना प्रभारी नगरी डी.के.कुर्रे, थाना प्रभारी दुगली उनि.रमेश साहू मथुरा सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी खल्लारी उनि. गैंद लाल साहू एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button