लीथियम भंडार के लिए दर्जनभर कंपनियों ने लगाई बोली

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में क्रिटिकल एंड स्टेटेजिक मिनरल लिथियम व आरईई ब्लॉक का आबंटन जल्द ही किया जाएगा। केंद्र सरकार कटघोरा के लीथियम भंडार की ई–नीलामी कर रही है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। लीथियम भंडार के लिए एक दर्जन से ज्यादा कंपनियों व फर्मों ने बोली लगाई है। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद जून के पहले हफ्ते में टेंडर खोला जाएगा। यह देश को पहली खान है, जहां लीथियम का खनन शुरु होगा। इस दुर्लभ धातु लिथियम का इस्तेमाल मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी चीजों की धड़कन के रूप में काम करने वाली बैटरी में किया जाता है। खनिज विभाग के मुताबिक केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा पिछले साल 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखंड, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू व कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रैटेजिक मिनरल बॉक्स का ई–नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिए एसएमटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया था। इन सभी 20 बॉक्स में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में लिथियम और आरईई ब्लॉक भी शामिल है
सुकमा में भी लिथियम की पुष्टि
कुछ महीना पहले कश्मीर में लिथियम के भंडारों को लेकर काफी हलचल थी। इसे भारत की आत्मनिर्भरता के लिहाज से बहुत बड़ी उपलब्धि माना गया, पर कश्मीर में खोज के कई वर्षों पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले गोविंदपाल मुड़वाल क्षेत्र में लिथियम के भंडार की खोज हो चुकी थी। सुकमा के अलावा कटघोरा इलाके में भी लिथियम की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है।