कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष स्व.राकेश शर्मा की स्मृति में रामचुंवा मंदिर समिति को मिला पानी फिल्टर

कवर्धा:-भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनपद पंचायत बोड़ला के पूर्व उपाध्यक्ष स्व.राकेश शर्मा की स्मृति में श्रद्धालुओ के लिये पानी की व्यवस्था के लिये रामचुंवा श्री राम जानकी मंदिर समिति को पुर्व जनपद उपाध्यक्ष स्व.राकेश शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा द्वारा मंदिर समिति को पानी फिल्टर प्रदान की जिससे मंदिर में आने वालों श्रद्धालुओं को अब शुद्ध पीने की पानी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष लोकचंद साहू,सचिव वन्ताराम साहू,उपाध्यक्ष हरिराम साहू,भोरमदेव मंडल के अध्यक्ष गुलाब साहू,साहू सातों राज के मंत्री भागवत साहू एवं सभी मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे..
