छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिलारायपुर जिला
भूपेश बघेल सरकार के राज्य में खुले आम पुलिसिया गुंडागर्दी, फिर भी सरकार चुप बैठा है

रायपुर। जशपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य को पुलिस उठा ले गई. फिर भी सरकार चुप-चाप हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वही छग के पूर्व सीएम ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट कर लिखा – पुलिसिया गुंडागर्दी और भूपेश बघेल की दाऊगिरी ने अब सीमायें लांघ दी हैं। एक अधिकारी की मनमानी इतनी बढ़ गई कि जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी स्टेट वरिष्ठ सदस्य गेंदबिहारी को जबरदस्ती गाडी में डालकर थाने ले जायेंगे। स्वर्गीय गहिरा गुरुजी के पुत्र गेंदबिहारी के साथ हुई इस घटना का जवाब कांग्रेसी प्राशासन को जल्द ही मिलेगा।