कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

हमर कवर्धा: मानसून के दस्तक के बीच पानी से फैलने वाली बीमारियां बढ़ा खतरा, स्वच्छता मिशन का खुली पोल,

सफ़ाई अभियान फेल : डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियां भी बारिश के मौसम में अपने पैर पसारने वाली हैं

वार्डो में गन्दा पानी और पीला रंग जैसा सफ्लाई शहर वासी गन्दा पानी पीने को मजबूर

घर घर के सामने कचरा फैला हुआ और हर घर के सामने रेत गिट्टी सड़क पर रखा गया है, सड़क पर चलने वाले लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका अधिकारी सुस्त क्यो,नगर पालिका के उदासीन के चलते हमर कवर्धा बीमारियों का गढ़ बनने वाला है,कवर्धा शहर में ये स्थिति है तो अन्य सभी जगह क्या होगी?

देश के कुछ इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. गर्मी से राहत मिलनी भी शुरू हो गई है. बारिश का मौसम काफी खास माना जाता है. इस मौसम में काफी कुछ बदलता है. कुछ लोग भीगने का आनंद उठाना चाहते हैं तौ कुछ इस मौसम में मस्ती करना चाहते हैं. हालांकि, इस मौसम में बीमारियां भी काफी तेजी से फैलती हैं. ज्यादा बरसात होने से शहरों और कई इलाकों में जलभराव हो जाता है. गंदा पानी ठहरने से पानी से होने वाली बीमारियों (Water borne disease) का खतरा बढ़ जाता है. WHO के मुताबिक, दुनियाभर में 80 प्रतिशत बीमारियां पानी की वजह से ही होती हैं. गंदे और दूषित पानी से कई रोग फैल जाते हैं. कई दिनों तक जमा पानी बैक्टीरिया और कवक को जन्म देता है, जो इंफेक्शन का कारण बन जाता है।

कवर्धा शहर के वार्डो में काफी समय से नलों में गन्दा पानी और पीला रंग जैसा दिखाई दे रहा है जिसकी सफ्लाई नगर पालिका प्रशासन कर रही हैं, गन्दा पानी की जानकारी cmo और इंजीनियर को दिया गया फिर भी कोई कार्यवाही शुरू नही किया गया मतलब किसी घटना या अनहोनी का इंतिजार कर रही हैं शहर के लोग मजबूर हैं गंदा पानी पीने को जिम्मेदार कौन?

पानी से होने वाली सामान्य बीमारियां

हैजा यह गंदे और दूषित पानी से होने वाली बीमारी है. हैजा होने पर डिहाइड्रेशन और दस्त की समस्या हो सकती है. इससे बचना है तो साफ पानी और हेल्दी खाना ही खाएं।

हेपेटाइटिस ए दूषित पानी से होने वाली हेपेटाइटिस ए में लिवर हेल्थ पर सबसे ज्यादा इफेक्ट डालती है. पीलिया, फीवर, मतली जैसी समस्याएं इसमें होती है. इसलिए पानी शुद्ध ही पीने की कोशिश करनी चाहिए।

टाइफाइड दूषित पानी और अनहेल्दी खाने से टाइफाइड हो सकती है. यह पानी से होने वाली बीमारी है. इसके चपेट में आने वाले व्यक्ति की एनर्जी खत्म हो जाती है. डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियां भी बारिश के मौसम में अपने पैर पसारती हैं।

Related Articles

Back to top button