जिला सहकारी केंद्रीय बैंक: महिलओं के लिए बेहतर सुविधा, यह छत्तीसगढ़ का पहला बैंक है जिसमे सिर्फ महिलाएं काम करेगी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की नई ब्रांच सेंदरी में 17 मार्च को शुरू होगी। बैंक में ब्रांच मैनेजर से लेकर प्यून तक महिला कर्मचारी ही नियुक्त किए जाएंगे। वर्तमान में यहां सात महिलाएं काम करेंगी। बैंक पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इस बैंक की स्टाफ की पहचान बनी रहे, इसलिए सभी को यूनिफॉर्म दिया जाएगा। ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड पहनना जरुरी है।
छत्तीसगढ़ का यह पहला बैंक है, जहां सिर्फ महिलाएं काम करेंगी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष ने बताया यह कांसेप्ट सरकार का नहीं है, बैंक के सहयोगियों ने इसे तैयार किया है। प्रदेश का यह पहला बैंक होगा, जहां सिर्फ महिला कर्मचारियों की पदस्थापना की जा रही है। सीईओ ने विभिन्न शाखाओं में पदस्थ सात महिला कर्मचारियों की पोस्टिंग सेंदरी ब्रांच में की है। नायक ने बताया बिल्डिंग बैंक की है और पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
अध्यक्ष ने बताया कि बैंक में आने वाले किसानों और अन्य हितग्राहियों के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सभी केबिन में एसी रहेगी। बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है। बैंक के चारों ओर सीसी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यहां आने-जाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
बैंक में आने वाले किसानों से चर्चा करने या सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है। इसके अलावा किसानों के रुकने के लिए प्रथम तल में चार कमरे अलग से तैयार किए गए हैं।
बैंक से सरकंडा ब्रांच की तीन समिति सेंदरी, पौंसरा, सेमरताल के किसानों को यहां जोड़ा गया है। यहां 20 हजार से अधिक किसान अपना काम करा सकते हैं। आने वाले दिनों में बैंक में एटीएम की सुविधा रहेगी।