छत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्ममानेद्रगढ़-चिमरी

9 चोर गैंग बनाकर वारदात को देते थे अंजाम, चोरी में ‘रखवाला भी शामिल, इधर 4 तस्करों से लाखों की शराब जब्त जानिए पूरा मामला

मनेंद्रगढ़ | जिले में शातिर चोरों का पर्दाफाश किया है. झगराखांड़ पुलिस ने SECL की भूमिगत खदान हल्दी बाड़ी में चोरी का बड़ा खुलासा किया है. गैंग बनाकर बड़ी संख्या में पत्थरबाजी करते थे, फिर कोयला खदान में घुसकर लोहे की चोरी करते थे. पुलिस ने 2 नाबालिग समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है|

चोरी में खदान का एक गार्ड भी शामिल था. पिछले कई महीनों से आरोपी पत्थरबाजी कर खदान में घुसते थे. शातिरों के पास से एक पिकअप कबाड़ बरामद किया गया है. झगराखांड़ का थाना क्षेत्र की घटना है |

शराब तस्करों पर भी कार्रवाई

इसके अलावा पुलिस ने 4 शराब तस्करों को धर दबोचा है. तस्करों के पास से 1 हजार 196 नग अंग्रेजी गोवा शराब और 14 नग आरएस शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. अवैध शराब की कीमत 1,31,388 और जब्त इनोवा वाहन की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा 484 नग अंग्रेजी गोवा शराब और 34 नग आरएस शराब इनोवा वाहन में क्षतिग्रस्त हुए हैं.

धारा- 279 ताहि व 34 (2) आबकारी एक्ट प्रकरण के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में गगन सिंह उर्फ रसप्रीत सिंह निवासी गोदरीपारा अम्बिकापुर थाना सीटी कोतवाली जिला सरगुजा, नारायण राम बिंझिया उर्फ़ गुड्डा आ. अघन सांय उम्र 34 वर्ष सा. भदवाही थाना उदयपुर, सरगुजा और सागर जायसवाल आ. विनोद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी शोगा थाना दरिमा जिला सरगुजा इनके साथ एक नाबालिग भी शामिल है.

 

Related Articles

Back to top button