बिलासपुर जिला
दो साल पहले हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझाया

बिलासपुर। दो साल पहले हुई चोरी के मामले को सरकंडा थाना द्वारा सुलझाया गया है. इस कार्रवाई में चोरी के ट्रेक्टर की कीमती वस्तुओं को वापस प्राप्त करने के साथ -साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेन्द्र रजक (धारा 379, 34, थाना-सरकंडा), हरी रजक (धारा 379, 34, थाना-सरकंडा) और मुकेश रजक (धारा 379, 34, थाना-सरकंडा) बताया। साथ ही उपयुक्त धाराओं के तहत उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है।