तोप सिंह हत्या मामले का हुआ खुलासा, उसके करीबी दोस्त ही निकले हत्यारे।

तहलका न्यूज दुर्ग// थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत पोटिया क्षेत्र में एक व्यक्ति की शराब पार्टी के बाद पुराने विवाद को लेकर उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी थी। पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अक्षय प्रमोद सामद्रा ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने चार संदेहियों को हत्या के बाद ही पूछताछ में लिया था। संदेहियों से सघन पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है और आज को इस मामले का खुलासा किया गया। उल्लेखनीय है कि मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे स्थित खाली जगह पर मजदूरी का कार्य करने वाले 40 वर्षीय तोप सिंह निवासी पोटिया बस्ती का शव पुलिस को मिला था। तोप सिंह अपने गांव के ही रहने वाले चार अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी मनाने गया था। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर तोप सिंह की अपने साथियों के साथ बहस हो गई और बहस इतनी बड़ी कि आरोपियों ने मारपीट करने के बाद तोप सिंह का गला दबा कर हत्या कर दी थी।