पुलिस से अब तक नहीं सुलझ पाई गनियारी हत्याकांड मामला! पुलिस को आरोपी का अब तक हवा भी नहीं लगा।

तहलका न्यूज दुर्ग// गनियारी मे हुई दादी पोती हत्याकांड मामले को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है, पुलिस इस मामले को रिओपन कर सभी से फिर से बयान ले रही है। इस मामले में आरोपी का अब तक कोई हवा नहीं लग पाया है, पुलिस महा निरीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने इस अंधे कत्ल के बारे में महत्वपूर्ण सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करवाने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
पुलिस करेगी मामले को रिओपन, फिर से लेगी सभी से बयान।
पुलिस इस मामले को रिओपन करने जा रही है फिर से सभी से बयान लेगी, आपको बता दे कि 7 मार्च को प्रार्थी केशव राम साहू पिता अर्जुन साहू ने पुलगांव थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम गनियारी मे परिवार सहित रहता है। 6 मार्च की रात को प्रार्थी अपने घर से अपनी मां के घर में आकर गाय बैल को कोठा में बांध दिया था। इसके बाद वह घर जाकर सो गया था। 7 मार्च की सुबह 5:00 बजे रोजाना की तरह गाय बैल को बाहर निकालने आया तब बरामदे में उसने लाइट जलाया। जब उजाला हुआ तो उसने देखा पानी की टंकी के पास काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ है। उसने तुरंत घर जाकर अपने बड़े भाई निर्मल साहू एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि श्रीमती राजबती साहू एवं सविता साहू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। श्रीमती राजबती साहू 65 वर्ष तथा कुमारी माया उर्फ सविता साहू 17 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस महानिदेशक ने जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम देने की घोषणा की थी। जांच के दौरान पुलिस ने इस हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के साथ-साथ कई लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद भी पुलिस को अब तक इस मामले को सुलझाने में सफलता नहीं मिल पाई है।